लालबागचा राजा मंदिर के गणपति की पहली तस्वीर आई, सुबह मंडल और पुलिस में हुई थी कहासुनी

मुंबई के लालबागचा राजा मंदिर (Lalbaugcha Raja) में इस बार किसी को जाने की इजाजत नहीं है. आरती और दर्शन दोनों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है.

Advertisement
लालबागचा राजा मंदिर (फोटो - Lalbaugcha Raja यूट्यूब चैनल) लालबागचा राजा मंदिर (फोटो - Lalbaugcha Raja यूट्यूब चैनल)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • लालबागचा राजा की पहली झलक दिखी
  • सुबह मंडल और पुलिस में हुई थी कहासनी

गणेश चतुर्थी के मौके पर उत्सव के माहौल के बीच मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा मंदिर (Lalbaugcha Raja) में सुबह माहौल गर्म हो गया था. वहां लालबागचा राजा मंडल के लोगों और पुलिस के बीच तनातनी हो गई थी, जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने आरती और ऑनलाइन दर्शन को शुरू करने से ही मना कर दिया. हालांकि बाद में विवाद को शांत कराया गया, जिसके बाद आरती हुई. उन्हें इस बार विष्णु के अवतार में दिखाया गया है.

Advertisement

दरअसल, कोरोना संकट की वजह से मंदिर में जाकर दर्शन करने पर रोक है. कहासुनी तब हुई तब पुलिस ने उन दुकानदारों को भी अंदर नहीं जाने दिया, जिनकी मंदिर परिसर या मार्केट में दुकान हैं. दरअसल, लालबागचा राजा मंदिर में जिन गणपति को लाया जाता है, उन्हें मार्केट वाले लोग ही लाते हैं. अब उनको जब अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली को मामला गर्मा गया.

लालबागचा राजा की तस्वीर

सिलेब्रिटी, राजनेता को भी एंट्री नहीं

बाद में मुंबई पुलिस ने उन दुकानदारों को लालबाग मार्केट में दुकान खोलने की इजाजत दी. लेकिन उन दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं आ सकेगा. सिर्फ मालिक और उनका एक सहायक दुकान पर रह सकते हैं. जाइंट सीपी विश्वास पाटिल ने कहा कि लालबागचा राजा मंदिर में गणपति उत्सव के दौरान सबसे ज्यादा लोग आते हैं. लेकिन कोरोना संकट के चलते किसी को मंदिर में जाने की इजाजत नहीं है. कोई सिलेब्रिटी या राजनेता भी मंदिर दर्शन को नहीं जा सकेगा. सिर्फ मंडल के 10 लोग सुबह और शाम को आरती करेंगे. इस ऑनलाइन आरती को मंदिर के यूट्यूब चैनल Lalbaugcha Raja पर लाइव देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement