पुणे से जयपुर जा रहे इंडिगो विमान के लिए फुल इमरजेंसी घोषित, भेजा गया मुंबई

फ्लाइट मुंबई के लिए डायवर्ट कर दी गई. इंडिगो का यह 320 नियो प्लेन है और फ्लाइट का नंबर 6e6129 है. इंडिगो के नियो प्लेन को लेकर पहले ही कई सवाल खड़े हो चुके हैं.

Advertisement
इंडिगो विमान की फाइल फोटो (ANI) इंडिगो विमान की फाइल फोटो (ANI)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

  • इंडिगो की फ्लाइट 6e6129 को डायवर्ट किया गया
  • डायवर्जन के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं

इंडिगो विमानों को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच इंडिगो की पुणे से जयपुर जा रही फ्लाइट में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया. साथ ही इस फ्लाइट को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो का यह 320 नियो प्लेन है और फ्लाइट का नंबर 6e6129 है. इंडिगो के नियो प्लेन को लेकर पहले ही कई सवाल खड़े हो चुके हैं. हालांकि, इस फ्लाइट के डायवर्ट किए जाने का कारण सामने नहीं आया है.

Advertisement

इंडिगो का बयान

इस बारे में इंडिगो ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि पुणे-जयपुर फ्लाइट 6E-6129 को डायवर्ट किया गया. फ्लाइट के दौरान पायलट को इंजिन वाइब्रेशन मैसेज मिला जिसे देखते हुए विमान को मुंबई में उतार दिया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की जांच चल रही है. सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से जयुपर भेजा जा रहा है.

नियो विमानों को लेकर इंडिगो एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से चेतावनी भी मिली चुकी है. दरअसल, DGCA ने इंडिगो से पुराने ए-320 नियो विमानों के स्‍थान पर बेड़े में नए ए-320 नियो विमान शामिल करने को कहा है. दरअसल, इंडिगो के पुराने ए-320 नियो विमानों को उसके प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजनों में खामी के चलते खड़ा कर दिया गया था. इससे पहले डीजीसीए इंडिगो को 31 जनवरी तक खामियों वाले इंजन लगे सभी 97 ए-320 नियो विमानों को परिचालन से बाहर करने या फिर उन्हें खड़ा करने के लिए तैयार रहने को कह चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement