महाराष्ट्र में किसानों पर गोलीबारी से गुस्से में अन्ना, पूछा- क्या ये PAK से आए हैं?

वहीं किसानों पर गोलीबारी करने का विरोध जताने के लिए आज गुरुवार को सुकाणु समिति के सदस्यों ने प्रादेशिक सहसंचालक (चीनी) को उनके ही दफ्तर में बंद कर आंदोलन किया.

Advertisement
अन्ना हजारे अन्ना हजारे

अंकुर कुमार / पंकज खेळकर

  • ,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शेगांव में चक्काजाम आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों के आंदोलन पर पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज और गोलीबारी की. पुलिस कार्रवाई में दो किसान जख्मी हो गए. दोनों आंदोलनकारी किसानों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. समाजसेवी अन्ना हजारे ने पुलिस की इस कठोर कार्रवाई की निंदा की है.

वहीं किसानों पर गोलीबारी करने का विरोध जताने के लिए आज गुरुवार को सुकाणु समिति के सदस्यों ने प्रादेशिक सहसंचालक (चीनी) को उनके ही दफ्तर में बंद कर आंदोलन किया. सुकाणु समिति के सदस्यों की मांग है कि वरिष्ठ चीनी मिल संचालक को उनसे मिलकर बात करनी चाहिए थी.

Advertisement

समाजसेवी अन्ना हजारे ने रालेगण सिद्ध‍ि से शेगांव जाकर जख्मी किसानों की तबीयत का जायजा लिया. जख्मी किसानों से मिलने के बाद अन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों पर गोलीबारी करना निंदनीय कार्य है. कृषिप्रदान भारत में ऐसा होना कृषिप्रदान देश को कलंकित करने वाली घटना है.

अन्ना हजारे ने कहा कि अगर सरकार किसानों से पहले बात करती तो गोलीबारी करने की नौबत नहीं आती. अनना ने कहा कि देश के किसान पाकिस्तान से तो नहीं आये हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किसानों पर की हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की. पवार ने बीजेपी सरकार पर किसानों के किसी भी उपज को वाजिब दाम नहीं देने का आरोप लगाया है. आंदोलन कर रहे महिला किसानों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया की निंदा की है. अजित पवार ने कहा कि फसल को दाम तो नहीं दे रहे, किसानो को गोली मारने की हिम्मत इस सरकार में आ गयी है. अब चुप नहीं बैठेंगे. इस सरकार को जमीन पर लाये बिना हमारे सामने कुछ और रास्ता नहीं है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement