मुंबई की हाईराइज बिल्डिंग में लगी आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी, 135 लोगों को किया गया रेस्क्यू

मुंबई में आज सुबह एक 24 मंजिला इमारत में आग लग गई. आग की लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया. तुरंत घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए. इसी के साथ इमारत से 135 लोगों का रेस्क्यू किया गया.

Advertisement
मुंबई की हाईराइज बिल्डिंग में लगी आग. (Representational image) मुंबई की हाईराइज बिल्डिंग में लगी आग. (Representational image)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

मुंबई में आज एक 24 मंजिला इमारत में आग लग गई. इससे हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर 135 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी. अधिकारियों का कहना है कि घटना की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना घोडापदेव इलाके में म्हाडा कॉलोनी में न्यू हिंद मिल कंपाउंड में हुई. यहां हाईराइज बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई. लोगों ने आग की लपटें देखीं तो हड़कंप मच गया. आग लगने से काफी सामान जलकर राख हो गया.

लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर लोगों को निकाला और आग बुझाना शुरू कर दिया. इस 24 मंजिला इमारत में सरकार की ओर से मुख्य रूप से मिल में काम करने वाले श्रमिकों को फ्लैट दिए गए हैं.

शेल्टर एरिया से किया गया रेस्क्यू

अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले 25 लोगों को छत से, 30 लोगों को 15वीं मंजिल पर बने शेल्टर एरिया से और 80 लोगों को 22वीं मंजिल पर बने शेल्टर एरिया से निकाला गया. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कॉल मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियां और तीन पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए.

Advertisement

इसी के साथ अन्य फायर ब्रिगेड को भेजा गया. सुबह 7 बजकर 20 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया. नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना की वजह शॉर्ट-सर्किट हो सकती है. (एजेंसी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement