किसान इस सपने से दिन रात मेहनत करके फसल उगाता है कि उसके अन्न को बाजार में अच्छा भाव मिलेगा. जिससे वह अपने बीवी बच्चों का पालन पोषण कर सकेगा. लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते ना तो किसानों को फसल का भाव मिल पाता है और ना ही किसी योजना का फायदा.
इसी सच्चाई को बयां करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक किसान अपनी उगाई हुई फसल को गुस्से में फावड़े से तोड़ता दिखाई दे रहा है.
दावा किया जा रहा है कि वीडियो महाराष्ट्र का है. जिसमें एक कथित तौर पर किसान वीडियो बना रहे शख्स से मराठी में बात करता हुआ दिखाई दे रहा है. वह मराठी में कहता है कि, "मैंने फसल उगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं है. मेरी सब्जियां केवल 10 और 20 रुपये में बिक जाती है. हाथ कुछ नहीं आता. यहां तक कि गाड़ी का भाड़ा भी नहीं निकलता है. ऐसी मेहनत का क्या फायदा."
जब उससे वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि सरकार तुम्हारी मदद करेगी तो वह कहता है कि , "मन की बात वन की बात कुछ नहीं सब फर्जीवाड़ा है. सरकार झूठे वादे करती है. हम किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिलता है.
अब तक इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि 21 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर और लाइक कर चुके हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में किसानों का बड़ा आंदोलन हुआ है. इसमें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, खेती के लिए बिना ब्याज के कर्ज, 60 साल के उम्र वाले किसानों को पेंशन जैसी मांगों को पूरा करने का सरकार ने आश्वासन दिया है.
आदित्य बिड़वई