Elgar Parishad Case: आरोपियों के कुछ पत्र 'आपत्तिजनक' थे, इसलिए रोके गए, NIA ने बताया

एनआईए ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें एजेंसी ने बताया कि एल्गार परिषद मामले के आरोपियों के कुछ पत्रों में आपत्तिजनक सामग्री थी, इसलिए उन्हें रोक गया. एनआईए ने ये भी बताया कि सभी पत्र नहीं रोके गए हैं, बल्कि जिनमें आपत्तिजनक सामग्री थी, उन्हें ही रोका गया है.

Advertisement
NIA ने बॉम्बे हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. (फाइल फोटो) NIA ने बॉम्बे हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. (फाइल फोटो)

विद्या

  • मुंबई,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • एनआईए का बॉम्बे हाईकोर्ट में हलफनामा
  • बताया, सभी पत्रों को नहीं रोका गया है

Elgar Parishad Case Updates: एनआईए ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर कर बताया है कि उसने एल्गार परिषद मामले में आरोपियों के सभी पत्रों को नहीं रोका है. एनआईए ने बताया कि आरोपियों की ओर से भेजे जा रहे कुछ पत्रों में 'आपत्तिजनक सामग्री' थी, इसलिए उन्हें रोक दिया गया है. एनआईए ने बताया कि सभी पत्रों को नहीं रोका गया है, लेकिन जो आपत्तिजनक थे, उन्हें रोका गया है.

Advertisement

एनआईए ने ये हलफनामा उस याचिका के जवाब में दायर किया गया है जिसमें दावा किया गया था कि एजेंसी आरोपियों के पत्रों को रोक रही है. ये याचिका एल्गार परिषद केस में आरोपी बनाए गए आनंद तेलतुम्बड़े की पत्नी रमा और वर्नन गोन्साल्वेस की पत्नी सुसैन की ओर से दाखिल किया गया था. आनंद तेलतुम्बड़े और वर्नन गोन्साल्वेस दोनों 2018 के एल्गार परिषद केस में आरोपी बनाए गए हैं.

एनआईए ने बताया कि याचिकार्ताओं का कहना है कि जेल अथॉरिटी ने आरोपियों के पत्रों को पूरी तरह से रोक दिया है, ये आरोप झूठा और भ्रामक है. एनआईए ने हलफनामे में बताया है कि विचाराधीन कैदियों को पत्र लिखने का अधिकार है, लेकिन कुछ प्रतिबंध भी हैं. महाराष्ट्र प्रिजन रूल में लिखा है कि कैदियों को ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए जो आपत्तिजनक, गुप्त या संदिग्ध हो. कैदियों के किसी भी आपत्तिजनक सामग्री के लिखने पर प्रतिबंध है. एजेंसी ने बताया कि जेल सुपरिंटेंडेंट को प्रिजन रूल की धारा 17(10) के तहत किसी भी आपत्तिजनक, गुप्त या संदिग्ध पत्र को आने-जाने से रोकने का अधिकार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- 9 महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी, एल्गार परिषद केस में क्या थे स्टेन स्वामी पर आरोप, जानें जांच से जुड़ी हर बात

जांच एजेंसी ने ये भी बताया कि पत्रों की जांच करने पर ये पाया कि आरोपी जो पत्र लिख रहे हैं, उसमें आपत्तिजनक सामग्री थी और इससे ट्रायल में बाधा आ रही थी. एनआईए ने बताया कि आरोपी प्रतिबंधित सामग्री को पत्र के रूप में प्रकाशित करने की कोशिश कर रहे थे.

इसके अलावा एनआईए ने ये भी बताया कि प्रोफेसर तेलतुम्बड़े ने अपनी पत्नी की आड़ में एक मैग्जीन के लिए आर्टिकल लिखा था और इससे ट्रायल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा जो अभी शुरू भी नहीं हुआ है.

एनआईए ने अपने हलफनामें में कहा है कि इस याचिका को सुना नहीं जाना चाहिए था क्योंकि याचिकाकर्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन नहीं हुआ है. इसके अलावा ये याचिका आरोपियों की ओर से दाखिल नहीं हुई थी, जिनके अधिकारों का कथित रूप से उल्लंघन हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement