महाराष्ट्र में भूकंप के झटके, दो महीने में 12 बार महसूस किए गए झटके

पालघर जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसुस किए गए. हालांकि पिछले महीने पालघर में 10 भूकंप के झटके महसुस किए गये थे. लगातार आये भूकंप के झटको से लोगों की नींद इन दिनों हराम है.

Advertisement
पिछले महीने पालघर में रिक्टर स्केल गये थे 10 भूकंप के झटके पिछले महीने पालघर में रिक्टर स्केल गये थे 10 भूकंप के झटके

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

महाराष्ट्र में मुंबई से सटे पालघर जिले के डहाणू क्षेत्र के लोगों की इन दिनों नींद हराम है, जिले में शुक्रवार को भूकंप के हल्के-फुल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई. भूकंप महाराष्ट्र के पालघर जिले में सुबह लगभग 11 बजे के आस-पास आया. इसका केंद्र पालघर जिले के डहाणू में था, लेकिन इसे आस-पास के क्षेत्रों में भी महसूस किया गया. इस घटना के बाद अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Advertisement

पिछ्ले साल यहां तलासरी इलाके में 11 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल के पैमाने पर यह झटके बहुत चिंताजनक थे. एक महीने में 8 दिन ऐसे गुजरे जिनमें लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे. इनमें से 2 दिन ऐसे रहे जब तीन-तीन बार झटके महसूस किए गए. कई जगहों पर डरे हुए लोग घरों के बाहर सो रहे थे. प्रशासन ने इसकी जांच के लिए मंगलवार को भू-वैज्ञानिकों को बुलाया था.

नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी के वैज्ञानिकों ने पिछ्ले साल नवंबर से महाराष्ट्र के पालघर जिले में रहस्यमयी भूकंपीय तरंगों को दर्ज किया था, जिससे वे काफी हैरान थे. तेलसारी तालुका में 3 से ज्यादा तीव्रता के 10 से ज्यादा भूकंप आए थे और सबसे बड़ा 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप को इस साल 2 फरवरी को मापा गया. यहां लगभग 3.0 तीव्रता और उससे अधिक के तीन भूकंपों से पहले दर्ज किया गया था.

Advertisement

पालघर जिले में कब कितनी तीव्रता का आया भूकंप

11 नवंबर की शाम 6.25 बजे, तीव्रता 3.2

24 नवंबर की दोपहर 3.15 बजे, तीव्रता 3.3

2 दिसंबर दोपहर 1.35, 1.45, 2.5 बजे तीन बार, तीव्रता 3.1

4 दिसंबर रात 9.35 बजे, तीव्रता 3.2

5 दिसंबर, सुबह 6.35 तीव्रता 2.1

6 दिसंबर, सुबह 7.10 तीव्रता 2.8

8 दिसंबर, सुबह 9 बजे तीव्रता 2.9

10 दिसंबर सुबह 9.05, 9.10 व 10 बजे तीन बार, तीव्रता 2.9

1 फरवरी सुबह 7 बजे   तीव्रता 3.3

1 फरवरी सुबह 10  बजे तीव्रता 3.5

1 फरवरी सुबह 10:30 बजे तीव्रता 3.0

 1 फरवरी दोपहर 2 बजे तीव्रता 3.5

1 फरवरी दोपहर 4 बजे तीव्रता 3.6

1 फरवरी दोपहर 5  बजे तीव्रता 3.5

13 फरवरी सुबह 10:45  बजे तीव्रता 3.1  

13 फरवरी दोपहर 1 बजे तीव्रता 3.0

20  फरवरी दोपहर 1:30 बजे तीव्रता 2.9

20  फरवरी दोपहर 1:34  बजे तीव्रता 3.1

 1 मार्च सुबह 11:08 बजे तीव्रता 3.1  

1 मार्च सुबह 11:14 बजे तीव्रता 4.3 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement