ड्रग्स केस: नवाब मलिक के दामाद की बढ़ेंगी मुश्किलें! बेल रद्द कराने HC पहुंची NCB

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. दरअसल, नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनकी बेल के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है. ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए समीर खान को कुछ महीने पहले बेल मिली थी. 

Advertisement
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • मुंबई ,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • नवाब मलिक के दामाद को हाल ही में जमानत मिली थी
  • समीर खान का नाम ड्रग्स केस में आया था

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. दरअसल, नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनकी बेल के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है. ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए समीर खान को कुछ वक्त पहले बेल मिली थी.

बता दें कि नवाब मलिक ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके NCB पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि NCB ने उनके दामाद को फंसाया था. नवाब मलिक ने यह भी कहा था कि जिस तरह उनके दामाद को फंसाया गया था, उसी तरह NCB ने आर्यन खान (क्रूज पार्टी ड्रग्स केस) मामले को भी उलझाया है.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में शुरू हुई ड्रग्स की जांच के दौरान नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी ने ही गिरफ्तार किया था. कुछ दिनों पहले ही उसे जमानत मिल सकी है.

NCB, BJP नेताओं पर नवाब मलिक ने साधा था निशाना

दरअसल, नवाब मलिक ने आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में मनीष भानुशाली और केपी गोस्वामी के रोल पर सवाल खड़े किए थे, उन्होंने क्रूज पर पड़ी रेड को फर्जी तक करार दिया था. जिसके बाद उनको निशाने पर लिया गया था.

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी नेता बोल रहे हैं कि मैं इस मामले पर इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मेरे दामाद ड्रग्स स्मल्गर हैं. पूर्व सीएम तक ने यह कहा. लेकिन मैं बता दूं कि मेरे दामाद को 8 महीने बाद जमानत मिल चुकी है.

Advertisement

नवाब मलिक ने कहा कि उनके दामाद को झूठे केस में फंसाया गया. वह बोले कि जिसे 200 किलो गांजा बताया गया था, बस साढ़े सात ग्राम मारिजुआना साहिस्ता फर्नीचरवाला के पास से मिला था. सीए रिपोर्ट में आया कि मिली चीज हर्बल तंबाकू है. सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इतनी बड़ी एजेंसी NCB तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement