महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आपसी विवाद में पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे बदनाम कर दिया. इस मामले में पीड़ित महिला ने मानपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति व रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने पति के साथ डोंबिवली में रहती है. जून 2020 उसकी शादी हुई थी. पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव और कहासुनी शुरू हो गई थी. आरोप है कि इसी दौरान पीड़िता के पति ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके पति ने मारपीट कर दी.
पीड़िता को पता चला कि उसका पति भिवंडी की एक युवती से शादी करने जा रहा है. इस संबंध में जब पीड़िता ने पूछा तो पति ने गाली-गलौज की और धमकी दी. इसके बाद पीड़ित महिला ने मानपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी सहित पांच अन्य पर दर्ज किया केस
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति व 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी पहले से शादीशुदा था, उसने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी की थी. एक दिन उसने पत्नी के साथ मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया. यह वीडियो उसने वायरल कर दिया.
पति ने महिला को दी अंजाम भुगतने की धमकी
पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है कि उसे धमकी दी गई कि पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतना होगा. वह शादीशुदा है, लेकिन अब वह भिवंडी की एक युवती के साथ चुपके से शादी की तारीख तय कर ली है. जब उसने ससुर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने गालियां दीं. पीड़ित महिला ने कहा कि पति ने जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
मिथिलेश गुप्ता