देवेंद्र फडणवीस ने दिया NDA में शामिल होने का न्योता, दो दिन में लूंगा फैसला: नारायण राणे

राणे ने फडणवीस के आवास 'वर्षा' में मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उन्होंने एनडीए में शामिल होने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है. ताकि उन्हें सोचकर सही कदम उठाने का वक्त मिल सके. वहीं, इस पर टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क नहीं हो सका.

Advertisement
नारायण राणे. नारायण राणे.

आदित्य बिड़वई / BHASHA

  • ,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का न्योता दिया है.

राणे ने फडणवीस के आवास 'वर्षा' में मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उन्होंने एनडीए में शामिल होने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है. ताकि उन्हें सोचकर सही कदम उठाने का वक्त मिल सके. वहीं, इस पर टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क नहीं हो सका.

Advertisement

बता दें कि राणे ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नाम से एक पार्टी का गठन किया है. प्रभावशाली मराठा समुदाय के प्रमुख नेता राणे कोंकण क्षेत्र के सिंहदुर्ग जिले से हैं. वह 1999 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement