महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का न्योता दिया है.
राणे ने फडणवीस के आवास 'वर्षा' में मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उन्होंने एनडीए में शामिल होने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है. ताकि उन्हें सोचकर सही कदम उठाने का वक्त मिल सके. वहीं, इस पर टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क नहीं हो सका.
बता दें कि राणे ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नाम से एक पार्टी का गठन किया है. प्रभावशाली मराठा समुदाय के प्रमुख नेता राणे कोंकण क्षेत्र के सिंहदुर्ग जिले से हैं. वह 1999 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
आदित्य बिड़वई / BHASHA