मुंबई: आपदा प्रबंधन की चेतावनी, वायु के अलावा आ सकता है एक और ‘चक्रवात’

इस बीच मुंबई के आपदा प्रबंधन की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि आज एक नहीं बल्कि दो चक्रवात आ रहे हैं, पहला वायु तो दूसरा फर्जी खबरों का तूफान इसके लिए हर किसी को चौकन्ना रहना होगा. 

Advertisement
आ रहा है वायु! आ रहा है वायु!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

चक्रवात वायु कुछ ही घंटों में गुजरात में दस्तक दे सकता है. इस तूफान की रफ्तार 150 KMH से ऊपर रहने वाली है. गुजरात आने से पहले ये तूफान मुंबई भी पहुंच रहा है, जहां पर तेज हवाएं चलने लगी हैं. इस बीच मुंबई के आपदा प्रबंधन की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि आज एक नहीं बल्कि दो चक्रवात आ रहे हैं, पहला वायु तो दूसरा फर्जी खबरों का तूफान इसके लिए हर किसी को चौकन्ना रहना होगा.  

Advertisement

आपदा प्रबंधन की तरफ से ट्वीट किया गया है कि आज और मानसून के दिनों में अफवाहों का चक्रवात भी जरूर आपकी ओर आएगा. हम आपसे अपील करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाह में ना आएं और अगर ऐसा होता है तो 1916 पर फोन करें या फिर ट्वीट करें. हम हर तरह की मुश्किलों को दूर करने के लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ऐसे वीडियो साझा किए जा रहे हैं जो पुराने हैं लेकिन ऐसे हैं जो अफवाह फैला सकते हैं. ऐसा ही चक्रवात फानी के वक्त हुआ था, जब ओडिशा की तबाही से जुड़े होने का दावा करने वाले कई वीडियो साझा कर दिए गए थे.

आपको बता दें कि चक्रवात वायु की रफ्तार 75 किमी. प्रति घंटा से लेकर 170 किमी. प्रति घंटा तक हो सकती है. यही कारण है कि गुजरात और महाराष्ट्र की सरकार अलर्ट पर हैं. गुजरात में तो NDRF की 36 टीमों को तैनात किया गया है. राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर इस पर एक्टिव है.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. गुजरात में तटीय इलाकों को खाली करवाया गया है, लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. दो दिनों के लिए स्कूल की छुट्टी का भी ऐलान कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement