Cyclone Nisarga Alert: निसर्ग चक्रवात के कारण ट्रेन-विमान सेवा प्रभावित, देखें क्या रद्द, किसका बदला समय

रेलवे के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. इसके अलावा कई उड़ानें रद्द की गई हैं.

Advertisement
Cyclone Nisarga Live Tracker, Cyclone Nisarga alert (साइक्लोन, निसर्ग, चक्रवाती तूफान) Cyclone Nisarga Live Tracker, Cyclone Nisarga alert (साइक्लोन, निसर्ग, चक्रवाती तूफान)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

  • इंडिगो की 17 उड़ानें रद्द
  • 5 ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल

कोरोना वायरस के कहर से लड़ रहे महाराष्ट्र पर चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' का खतरा मंडरा रहा है. इस चक्रवात के खतरे को देखते हुए समुद्र के किनारे वाले इलाकों को खाली करवा लिया गया है. वहीं, इसका असर ट्रेन और हवाई यात्रा पर भी पड़ा है. सेंट्रल रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से चलने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. साथ कुछ को डायवर्ट भी किया गया है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है, जबकि 2 ट्रेनें जो मुंबई टर्मिनल पर आने वाली थीं, उन्हें विनियमित किया जाएगा और एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.

डायवर्टेड ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे के अलावा हवाई यात्रा पर भी चक्रवाती तूफान का असर हुआ है. निसर्ग से होने वाली तबाही की आशंका को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने मुंबई एयरपोर्ट से आने और जाने वाली 17 उड़ानों को रद्द कर दिया है.

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मैनेजमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार यानी आज मुंबई एयरपोर्ट से सिर्फ 11 फ्लाइट्स ही उड़ान भरेंगी. वहीं, 8 फ्लाइट्स यहां लैंड कर पाएंगी. ये फ्लाइट्स एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, इंडिगो, गो-एयर और स्पाइसजेट की होंगी. आज मुंबई एयरपोर्ट पर सिर्फ 19 उड़ानों का संचालन किया जाएगा.

Advertisement

तूफान के खतरे को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने 17 उड़ानों को पहले ही रद्द कर दिया है. इंडिगो एयरलाइंस की सिर्फ 3 फ्लाईट्स ही आज मुंबई से संचालित होंगी.

चक्रवात ‘निसर्ग’ के खतरे को देखते हुए मुंबई में समुद्र तट पर लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया गया है.

Cyclone Live Updates: मुंबई से सिर्फ 150 KM दूर है चक्रवाती तूफान निसर्ग, समुद्र में 6 फीट ऊंची उठ सकती हैं लहरें

चक्रवात 'निसर्ग' के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए पश्चिम नौसेना कमान ने अपनी सभी टीमों को सतर्क कर दिया है. रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने पांच बाढ़ टीम और तीन गोताखोरों की टीम को मुंबई में तैयार रखा है. गुजरात में तटीय इलाकों से 78,000 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. यहां एनडीआरएफ के 13 और एसडीआरएफ के 6 दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement