कोरोना वायरस के कहर से लड़ रहे महाराष्ट्र पर चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' का खतरा मंडरा रहा है. इस चक्रवात के खतरे को देखते हुए समुद्र के किनारे वाले इलाकों को खाली करवा लिया गया है. वहीं, इसका असर ट्रेन और हवाई यात्रा पर भी पड़ा है. सेंट्रल रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से चलने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. साथ कुछ को डायवर्ट भी किया गया है.
रेलवे के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है, जबकि 2 ट्रेनें जो मुंबई टर्मिनल पर आने वाली थीं, उन्हें विनियमित किया जाएगा और एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.
रेलवे के अलावा हवाई यात्रा पर भी चक्रवाती तूफान का असर हुआ है. निसर्ग से होने वाली तबाही की आशंका को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने मुंबई एयरपोर्ट से आने और जाने वाली 17 उड़ानों को रद्द कर दिया है.
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मैनेजमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार यानी आज मुंबई एयरपोर्ट से सिर्फ 11 फ्लाइट्स ही उड़ान भरेंगी. वहीं, 8 फ्लाइट्स यहां लैंड कर पाएंगी. ये फ्लाइट्स एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, इंडिगो, गो-एयर और स्पाइसजेट की होंगी. आज मुंबई एयरपोर्ट पर सिर्फ 19 उड़ानों का संचालन किया जाएगा.
तूफान के खतरे को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने 17 उड़ानों को पहले ही रद्द कर दिया है. इंडिगो एयरलाइंस की सिर्फ 3 फ्लाईट्स ही आज मुंबई से संचालित होंगी.
चक्रवात ‘निसर्ग’ के खतरे को देखते हुए मुंबई में समुद्र तट पर लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुंबई पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया गया है.
चक्रवात 'निसर्ग' के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए पश्चिम नौसेना कमान ने अपनी सभी टीमों को सतर्क कर दिया है. रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने पांच बाढ़ टीम और तीन गोताखोरों की टीम को मुंबई में तैयार रखा है. गुजरात में तटीय इलाकों से 78,000 लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. यहां एनडीआरएफ के 13 और एसडीआरएफ के 6 दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है.
aajtak.in