महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना से न घबराएं, होली खेलने में कोई बुराई नहीं

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही कोरोना वायरस को लेकर कई एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही थी.

Advertisement
Coronavirus Coronavirus

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

  • पीएम मोदी ने होली समारोह में हिस्सा न लेना का फैसला किया
  • महाराष्ट्र से अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मामला नहीं आया

कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई दिग्गज नेताओं ने होली मिलन समारोह में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि होली खेलने में कोई बुराई नहीं है. होली जरूर खेलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर सभी सावधानियां बरती हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार था और राज्य सरकार कोरोना वायरस को लेकर कई एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही थी. उन्होंने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर 65,000 से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई थी.

जब इंडिया टुडे की ओर से ये पूछा गया कि कई यात्री प्रॉपर स्क्रीनिंग न होने की शिकायत कर रहे हैं तो स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह खुद जल्द ही एयरपोर्ट का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. उन्होंने इस बात इस बात पर सहमति व्यक्त की कि कुछ ट्रेडर ऐसे थे जो बाजार मूल्य से अधिक मास्क बेच रहे थे और लाभ उठा रहे थे. उन्हें अब कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

दुनिया के कई देशों में कोरोना का कोहराम, वैक्सीन आने में लगेगा इतना वक्त

Advertisement

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में अभी तक एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है. जांच के लिए मुंबई, नागपुर और पुणे में जगह उपलब्ध हैं, जिससे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे पर बोझ कम होगा.

पीएम मोदी के मुताबित क्यों चलना चाहिए?

एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने होली न मनाने के पीएम के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. यह पूछे जाने पर कि क्या वो भी कोरोना वायरस के डर को देखते हुए होली खेलना बंद कर देंगे? उन्होंने कहा, 'मुझे मोदी के कहने के मुताबित क्यों चलना चाहिए? मैं पक्का होली खेलूंगा. मैं हाथ धोने की बुनियादी सावधानियां बरत रहा हूं.'

क्या चीन को मिल गया कोरोना वायरस का तोड़? पीड़ितों को दी जा रही ये दवाई

अब नमस्ते, कोई हैंडशेक नहीं...

विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण हाथ मिलाने से इनकार करते नजर आए. उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, 'अब से नमस्ते होगा, कोई हैंडशेक नहीं.' वहीं, गृह मंत्री अनिल देशमुख को मजाकिया अंदाज में इलायची बांटते देखा गया. उन्होंने कहा कि चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement