महाराष्ट्र: उद्धव के मंत्री धनंजय मुंडे फिर से कोरोना पॉजिटिव, पिछले जून में भी हुए थे संक्रमित

कोरोना से उबरने के महीनों बाद एक बार फिर महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुंडे ने ट्विटर पर जानकारी दी कि सिम्टम्स के बाद जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं धनंजय मुंडे
  • दोबारा कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना से उबरने के महीनों बाद एक बार फिर महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुंडे ने ट्विटर पर जानकारी दी कि सिम्टम्स के बाद जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले पिछले साल जून में धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में धनंजय मुंडे कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'आज दूसरी बार मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरे संपर्क में आए लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं और क्वारनटीन हो जाएं.' उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सिम्टम्स हल्के हैं.

Advertisement

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने लोगों से अपील की कि सभी को मास्क पहनना चाहिए, सामाजिक दूरि का पालन करना चाहिए. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 28,699 नए मामले आए और 13165 लोग ठीक हो गए. वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनोवायरस के 30,535 नए मामले सामने आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement