"हम स्कूटर पर मस्ती से जा रहे हों और हैंडल पर कोबरा आ जाए"...महाराष्ट्र के सांगली में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. स्पीड में स्कूटर और हैंडल पर डसने को तैयार बैठा कोबरा महाराज...स्कूटर सवार के लिए सांप सूंघ जाने वाला मुहावरा हकीकत में बदल गया. अब करे तो करे क्या?
दिवाली के दिन त्योहार की मस्ती में स्कूटर सवार ने सांगली तासगाव रोड के बाजार का रुख किया. जनाब चले जा रहे थे कि स्कूटर के हैंडल पर अचानक कोबरा फन फैलाए दिखा. अब काटो तो खून नहीं. हैंडल संभालते हाथों ने कांपना शुरू कर दिया. स्कूटर रोकने पर डसे जाने का डर और चलते स्कूटर से कूदने पर हाथ-पैर टूटने का खतरा.
डर के मारे स्कूटर से लगा दी छलांग
आखिरकार स्कूटर सवार ने स्पीड धीरे करते हुए भगवान का नाम लेकर छलांग दे मारी. स्कूटर उधर गिरा और सवारी कर रहे जनाब इधर. गनीमत रही कि खास चोट नहीं आई. खुद को संभाल कर बदहवासी में स्कूटर सवार ने फिर जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया- "स्कूटर में कोबरा है, स्कूटर में कोबरा है."
सपेरे ने एक घंटे के ऑपरेशन के बाद निकाला सांप
स्कूटर सवार को इस हालत में देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने पहले तो उसे विक्षिप्त या शराबी समझा. लेकिन फिर मामले की गंभीरता को समझा. लेकिन कोबरा के डर की वजह से कोई स्कूटर के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आखिरकार सपेरे को बुलाया गया. कोबरा को स्कूटर से बाहर निकालने का ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला. बड़ी मुश्किल से स्कूटर में फंसे हुए कोबरा को बाहर निकाला गया.
बेहद जहरीला होता है ये सांप
सपेरे ने बताया कि इंडियन कोबरा नस्ल का ये सांप बड़ा जहरीला होता है. कोबरा पर काबू पाए जाने के बाद ही स्कूटर सवार की जान में जान आई. उसी के बाद वो अपने स्कूटर को हाथ लगाने की हिम्मत दिखा सका.
मोनिका शर्मा / पंकज खेळकर / खुशदीप सहगल