उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा आज, शिवसेना बोली- हिंदुत्व किसी की जागीर नहीं

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा निस्वार्थ है. महाराष्ट्र में तीन अलग-अलग विचारधाराओं के लोग एक हुए और सरकार बनाई. यह सरकार देश के संविधान के अनुसार चल रही है.

Advertisement
100 दिनों की उपलब्धि लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे (फोटो-Getty Images) 100 दिनों की उपलब्धि लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे (फोटो-Getty Images)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

  • शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं उद्धव ठाकरे
  • सामना के जरिये बीजेपी पर शिवसेना का वार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर उद्धव ठाकरे आज अयोध्या जा रहे हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत के मुताबिक उद्धव 7 मार्च को दोपहर में रामलला के दर्शन करेंगे.

इस बीच, शिवसेना ने कहा कि जनता के मन में अविश्वास की किरणों का रूपांतरण विश्वास की किरणों में करने का कमाल ‘ठाकरे सरकार’ने 100 दिनों में कर दिखाया जबकि कुछ लोग (बीजेपी) दावा कर रहे थे कि उद्धव सरकार 80 दिन से ज्यादा नहीं चलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'राम मंदिर ट्रस्ट' में शिवसैनिक को मिले जगह, पीएम को MLA ने लिखा खत

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा निस्वार्थ है. महाराष्ट्र में तीन अलग-अलग विचारधाराओं के लोग एक हुए और सरकार बनाई. यह सरकार देश के संविधान के अनुसार चल रही है. उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा को लेकर विपक्षी तमाम तरह के सवाल उठा रहे थे. लेकिन उद्धव की यह यात्रा उनके मुंह पर तमाचा है.

ये भी पढ़ें- उद्धव ने सत्ता की लालच में कांग्रेस से मिलाया हाथ, नहीं आने देंगे अयोध्याः परमहंस दास

शिवसेना ने कहा कि 100 दिनों की उपलब्धि लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या जा रहे हैं और श्रीराम के चरणों में कार्यों का फूल अर्पण करने वाले हैं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए. कुछ सरकारें सिर्फ दिन बिताती हैं या दिन गिनती रहती हैं. 15 दिन हो जाने पर ही विज्ञापन के रूप में उत्सव मनाया जाता है. महाराष्ट्र में गत 100 दिनों में ऐसे विज्ञापनबाजों की राजनीति का मुखौटा फट चुका है. उन मुखौटेबाजों की होली जलाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या के लिए निकले हैं.

Advertisement

शिवसेना ने कहा कि सरकार किसी के भी समर्थन से चल रही हो तब भी उद्धव ठाकरे और पार्टी अंदर-बाहर एक जैसी ही है. विचारों और नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है. राम या हिंदुत्व किसी एक पार्टी की जागीर नहीं है. अयोध्या के राजा सबके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement