महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दिवाली के बाद से स्पाइनल कॉर्ड की तकलीफ से जूझ रहे हैं. इन दिनों उनकी सरवाइकल की भी परेशानी बढ़ गई है. सोमवार को उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में सरवाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया था. सूत्रों के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर उद्धव ठाकरे को सर्जरी करानी पड़ सकती है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र में श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग और श्री संत तुकाराम पालकी मार्ग के तीन खंडों को चार लेन बनाने के कार्य की आधारशिला रखी थी. इस कार्यक्रम से सीएम उद्धव ठाकरे भी वर्चुअल जुड़े थे. इस दौरान उन्हें सरवाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया था.
गौरतलब है कि इन दिनों महाराष्ट्र में क्रूज ड्रग्स पार्टी का मामला खूब सुर्खियों हैं. उद्धव सरकार के मंत्री नवाब मलिक इस मामले में अब तक कई सनसनीखेज खुलासे कर चुके हैं. बीते दिनों उद्धव ठाकरे ने भी एनसीबी पर तंज कसते हुए कहा कि था महाराष्ट्र पुलिस ने हीरोइन (अभिनेत्री) नहीं हेरोइन (ड्रग्स) पकड़ी, इसलिए उसे पब्लिसिटी नहीं मिली. उद्धव का ये बयान उस दिन आया था जब बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में एक्ट्रेस अनन्या पांडे से भी पूछताछ की गई थी.
कमलेश सुतार