महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम उद्धव ठाकरे ने दिखाए तेवर, कहा- मुझे जेल में डाल दो लेकिन...

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानसभा में आक्रामक मूड में नजर आए. उद्धव ठाकरे ने अपने परिजनों को निशाना बनाने का आरोप लगाया और ये भी कहा कि कृष्ण नहीं हूं.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST
  • विधानसभा में बोले उद्धव- मैं कृष्ण नहीं हूं
  • विधानसभा में जमकर बरसे सीएम उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को विधानसभा में आक्रामक अंदाज में नजर आए. उद्धव ठाकरे ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. उद्धव ने नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध को लेकर लगे आरोप के साथ ही जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाने पर भी बीजेपी को जमकर घेरा.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आप महाराष्ट्र में सरकार बनाना चाहते हैं और मैं बीच में आ रहा हूं तो मुझे सलाखों के पीछे डाल दो लेकिन परिवारों को बदनाम मत करो. आप ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि परिवारों को बदनाम करने से हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आप आरोपियों की सूची बना रहे हैं और एजेंसियों को दे रहे हैं. आप शिकायतकर्ता हैं, आप ही जांचकर्ता हैं. हमें कानून और न्यायपालिका पर भरोसा है और हम इसका सामना करेंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से आपने मेरे परिवार को निशाना बनाया है और आप मुझे जेल में डालना चाहते हैं. इन सब बातों को उजागर करने का क्या फायदा? उन्होंने कहा कि मैं कृष्ण नहीं हूं लेकिन क्या आप ये कह सकते हो कि हम कंस नहीं हैं? विधानसभा सत्र की शुरुआत से ही नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे को लेकर भी उद्धव ने जोरदार जवाबी हमला बोला.

Advertisement

उन्होंने कहा कि नवाब मलिक जब चुनाव लड़े, जीते और मंत्री बने, तब क्या केंद्रीय एजेंसियां सो रही थीं. आपके मुताबिक दाऊद के गु्र्गे नवाब मलिक जब कई बार निर्वाचित हुए, पूरे देश में घूम रहे थे तब केंद्रीय एजेंसियां क्या कर रही थीं. क्या वे इतनी खोखली हैं? अगर वे दोषी हुए तो इस्तीफा दे देंगे.

राम मंदिर के बाद अब दाऊद के नाम पर राजनीति

महाराष्ट्र के सीएम ने राम मंदिर के बाद अब दाऊद के नाम पर राजनीतिक का आरोप लगाते हुए कहा कि जब गोपीनाथ मुंडे डिप्टी सीएम थे, तब वे कहा करते थे कि हम दाऊद को पकड़ लेंगे. उन्होंने कहा कि क्या ओबामा ने ओसामा बिन लादेन के नाम पर वोट मांगा?' उन्होंने सैनिकों को भेजा और लादेन के घर में घुस गए. इसे मर्दानगी कहते हैं. इतने साल तक आपने राम मंदिर के नाम पर वोट मांगा. क्या अब आप दाऊद के नाम पर वोट मांगने वाले हैं?

ह्यूमन लॉन्ड्रिंग शुरू किए हैं क्या आप?

उन्होंने कहा कि जिस तरह ओबामा ने लादेन को मारा, आप भी दाऊद को मारो. आप कुछ नहीं करते, बस हम पर आरोप लगाते हो. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूरी ईमानदारी से कहता हूं, हम देशद्रोहियों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि आज आप नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हो. महबूबा मुफ्ती ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था और आपने उनके साथ भी सरकार बनाई थी. उद्धव ठाकरे ने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के पास ईमानदार नेता हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या मनी लॉन्ड्रिंग की तरह ह्यूमन लॉन्ड्रिंग भी शुरू किए हैं क्या आप.

Advertisement

आज देश में अघोषित आपातकाल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक आरोपी के साथ अपनी तस्वीर को लेकर कहा कि कल अगर मोदी के साथ किसी आरोपी की फोटो आएगी तो क्या आप कहोगे कि मोदी का भी उससे संबंध है? उद्धव ठाकरे ने देश में अघोषित आपातकाल का आरोप लगाया और कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था जिसके सही या गलत होने को लेकर बहस हो सकती है लेकिन आज स्थिति चिंताजनक है.

(ANI के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement