महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को विधानसभा में आक्रामक अंदाज में नजर आए. उद्धव ठाकरे ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. उद्धव ने नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध को लेकर लगे आरोप के साथ ही जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाने पर भी बीजेपी को जमकर घेरा.
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आप महाराष्ट्र में सरकार बनाना चाहते हैं और मैं बीच में आ रहा हूं तो मुझे सलाखों के पीछे डाल दो लेकिन परिवारों को बदनाम मत करो. आप ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं. मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि परिवारों को बदनाम करने से हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आप आरोपियों की सूची बना रहे हैं और एजेंसियों को दे रहे हैं. आप शिकायतकर्ता हैं, आप ही जांचकर्ता हैं. हमें कानून और न्यायपालिका पर भरोसा है और हम इसका सामना करेंगे.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से आपने मेरे परिवार को निशाना बनाया है और आप मुझे जेल में डालना चाहते हैं. इन सब बातों को उजागर करने का क्या फायदा? उन्होंने कहा कि मैं कृष्ण नहीं हूं लेकिन क्या आप ये कह सकते हो कि हम कंस नहीं हैं? विधानसभा सत्र की शुरुआत से ही नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे को लेकर भी उद्धव ने जोरदार जवाबी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि नवाब मलिक जब चुनाव लड़े, जीते और मंत्री बने, तब क्या केंद्रीय एजेंसियां सो रही थीं. आपके मुताबिक दाऊद के गु्र्गे नवाब मलिक जब कई बार निर्वाचित हुए, पूरे देश में घूम रहे थे तब केंद्रीय एजेंसियां क्या कर रही थीं. क्या वे इतनी खोखली हैं? अगर वे दोषी हुए तो इस्तीफा दे देंगे.
राम मंदिर के बाद अब दाऊद के नाम पर राजनीति
महाराष्ट्र के सीएम ने राम मंदिर के बाद अब दाऊद के नाम पर राजनीतिक का आरोप लगाते हुए कहा कि जब गोपीनाथ मुंडे डिप्टी सीएम थे, तब वे कहा करते थे कि हम दाऊद को पकड़ लेंगे. उन्होंने कहा कि क्या ओबामा ने ओसामा बिन लादेन के नाम पर वोट मांगा?' उन्होंने सैनिकों को भेजा और लादेन के घर में घुस गए. इसे मर्दानगी कहते हैं. इतने साल तक आपने राम मंदिर के नाम पर वोट मांगा. क्या अब आप दाऊद के नाम पर वोट मांगने वाले हैं?
ह्यूमन लॉन्ड्रिंग शुरू किए हैं क्या आप?
उन्होंने कहा कि जिस तरह ओबामा ने लादेन को मारा, आप भी दाऊद को मारो. आप कुछ नहीं करते, बस हम पर आरोप लगाते हो. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूरी ईमानदारी से कहता हूं, हम देशद्रोहियों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि आज आप नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हो. महबूबा मुफ्ती ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था और आपने उनके साथ भी सरकार बनाई थी. उद्धव ठाकरे ने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के पास ईमानदार नेता हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या मनी लॉन्ड्रिंग की तरह ह्यूमन लॉन्ड्रिंग भी शुरू किए हैं क्या आप.
आज देश में अघोषित आपातकाल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक आरोपी के साथ अपनी तस्वीर को लेकर कहा कि कल अगर मोदी के साथ किसी आरोपी की फोटो आएगी तो क्या आप कहोगे कि मोदी का भी उससे संबंध है? उद्धव ठाकरे ने देश में अघोषित आपातकाल का आरोप लगाया और कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था जिसके सही या गलत होने को लेकर बहस हो सकती है लेकिन आज स्थिति चिंताजनक है.
(ANI के इनपुट के साथ)
मुस्तफा शेख