महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर अब महाराष्ट्र में बीजेपी 'महाजनादेश यात्रा' निकालने की तैयारी में है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले अब बीजेपी चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य में महाजनादेश यात्रा निकालेंगे. सीएम फडणवीस ये यात्रा अगस्त के पहले हफ्ते में निकालेंगे.
महाराष्ट्र बीजेपी ने यात्रा की शुरुआत और समापन में शामिल लेने के लिए कई राष्ट्रीय नेताओं को न्यौता दिया है. इन नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से यात्रा में आने का अनुरोध किया है.
aajtak.in