आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार हुए एनसीपी नेता छगन भुजबल का जेल में करीब 10 किलो वजन घटा है. मार्च में गिरफ्तार हुए भुजबल फिलहाल ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं.
भुजबल को दांत में परेशानी की वजह से अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई. भुजबल का वजन 10 किलो कम हुआ है और चेहरे पर दाढ़ी बढ़ चुकी है.
अस्पताल ले जाने पर भी विवाद
एनसीपी नेता को सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया था. इसके चलते भी वह विवादों में घिर गए और प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि आदेश में कहा गया कि जब भुजबल को दांत में समस्या थी तो उन्हें सामान्य अस्पताल के बजाय सेंट जॉर्ज अस्पताल क्यों ले जाया गया.
वहीं, जेजे अस्पताल के डीन ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट में कहा कि भुजबल डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया जाना जरूरी था.
जेल की अंडा सेल में बंद हैं भुजबल
बता दें कि भुजबल को ऑर्थर रोड जेल की अंडा सेल में रखा गया है. यह सेल उसी समय बनी थी, जब भुजबल महाराष्ट्र के PWD मंत्री थे. हाई सिक्योरिटी वाली बैरक नंबर 12 में भुजबल के साथ पीटर मुखर्जी और एनसीपी नेता रमेश कदम भी बंद हैं.
ब्रजेश मिश्र