महाराष्ट्रः ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, कई कर्मचारी घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को ओंकार केमिकल फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस धमाके में कई कर्मचारी घायल हो गए. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. कुछ कर्मचारी अब भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं, जिनको सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
धमाके के बाद छाया बैगनी धुआं धमाके के बाद छाया बैगनी धुआं

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

  • केमिलक फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को बचाने की कोशिश जारी
  • अभी तक फैक्ट्री में हुए धमाके की वजह नहीं हो पाई साफ

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें फैक्ट्री के कई कर्मचारी घायल हो गए हैं. इस धमाके के बाद आसमान में बैगनी रंग का धुआं छा गया. इसके चलते आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. यह धमाका ठाणे जिले के बदलापुर के नजदीक ओंकार केमिकल फैक्ट्री में 26 नवंबर को हुआ.

Advertisement

इस हादसे के बाद दमकल वाहन फौरन घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. अभी राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि अभी फैक्ट्री के अंदर कुछ कर्मचारी मौजूद है. उनको बचाने और बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

इससे पहले अगस्त महीने के आखिरी में महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा धमाके में 58 लोग जख्मी हुए थे. इस हादसे के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था.

महाराष्ट्र के ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में यह धमाका उस समय हुआ है, जब सूबे में सियासी घमासान जारी है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन ने अपना नेता चुना गया. अब वो एक दिसंबर को उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement