मुंबईः शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली छात्रा को देशद्रोह में गिरफ्तारी से पहले जमानत

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली लड़की को बेल मिल गई है. गिरफ्तारी की आशंका के चलते उर्वशी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स) सांकेतिक तस्वीर (रॉयटर्स)

विद्या

  • मुंबई,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST
  • मुंबई में उर्वशी ने एलजीबीटीक्यू रैली में लगाए थे नारे
  • TISS की छात्रा पर देशद्रोह के तहत हुआ था केस
  • नारे लगाने वाले एक अन्य छात्र को मिल चुकी है राहत

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के समर्थन में कथित तौर पर नारे लगाने वाली युवती को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तारी से पहले जमानत मिल गई है. मुंबई में बीते साल निकाली गई एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) रैली में युवती पर नारेबाजी करने का आरोप है.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) की स्टूडेंट उर्वशी चूड़ावाल को राहत प्रदान की है. उर्वशी पर मुंबई पुलिस ने बीते साल देशद्रोह और धर्मों के बीच वैमनस्य फैलाने का मामला दर्ज किया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उर्वशी ने “शरजील तेरे सपनों को, हम मंजिल तक पहुंचाएंगे” नारा लगाया था. गिरफ्तारी की आशंका के चलते उर्वशी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.

इसे भी क्लिक करें --- डेनमार्क की नौकरी छोड़ JNU में लिया था दाख‍िला, जानें कौन है Sharjeel Imam

इससे पहले कोर्ट ने उर्वशी चूडावाला को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की थी. वहीं उर्वशी के वकील विजय हिरेमठ ने दावा किया कि पूरा मामला एक वीडियो पर आधारित था, इसलिए हिरासत में पूछताछ का कोई मामला नहीं है.

अतिरिक्त पब्लिक प्रोसीक्यूटर अनामिका सिंह ने अदालत को सूचित किया कि जांच अंतिम पड़ाव में है, अब सिर्फ फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. ऐसे में दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उर्वशी को राहत दे दी. इससे पहले मुंबई के सत्र न्यायालय ने टिस (TISS) के ही छात्र अंबाडी बी को भी इमाम के समर्थन में नारे लगाने को लेकर राहत प्रदान की थी.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement