नागपुरः BJP नेता को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी, खत में लिखी ये बात

बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को धमकी भरा खत मिला है. इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. साथ लिखा है रसूल-ए-पाक की शान में सर तन से जुदा'. हालांकि सिद्दीकी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है. साथ ही कहा कि मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं.

Advertisement
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (फाइल फोटो) बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (फाइल फोटो)

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक सिद्दीकी एक धमक भरा लेटर मिला है. इस धमकी भरे पत्र में धमकी भरे अंदाज में लिखा गया है कि 'रसूल-ए-पाक की शान में सर तन से जुदा'.

सिद्दीकी को यह लेटर उन्हें नागपुर ऑफिस में मिला है. इस पत्र के साथ दो फोटो भी भेजे गए हैं. जिसमें वह RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. जमाल सिद्दीकी ने इसकी शिकायत पुलिस में की है.

Advertisement

दरअसल, जमाल सिद्दीकी पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरु पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिससे नाराज कट्टरपंथियों ने उन्हें जान से मारने का धमकी भरा पत्र भेजा है. जमाल सिद्दीकी ने इस मामले में नागपुर के सक्करधरा थाने में शिकायत की है. जमाल सिद्दीकी मूलतः नागपुर के ही निवासी हैं. हालांकि इस पत्र के बाद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं. बीजेपी, देश और समाज के हित में काम करता रहूंगा.

राजस्थान की बीजेपी कार्यकर्ता को भी मिली थी धमकी
 

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर फेसबुक पर कमेंट करने पर महीने भर पहले अलवर की बीजेपी की महिला कार्यकर्ता चारुल अग्रवाल को धमकी दी गई है. चारुल के साथ उदयपुर जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी गई थी. पत्र में जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया था कि ज्ञानवापी हमारा है, हमारा ही रहेगा, हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था, ध्यान रख गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा.

Advertisement


ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement