महाराष्ट्र: हेलमेट न पहनने पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर का कटा चालान

कल्याण में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने 500 रुपये का चालान काट दिया. रिक्शा चालक ने इस मामले में मिले जुर्माने और नोटिस को तत्काल रद्द करने की मांग की है. कल्याण में ई-चालान की व्यवस्था हाल में शुरू हुई है. जिसकी वजह से कई खामियां सामने आ रही हैं. 

Advertisement
ऑटो रिक्शा ड्राइवर का हेलमेट न पहनने पर कटा 500 रुपये का चालान  ऑटो रिक्शा ड्राइवर का हेलमेट न पहनने पर कटा 500 रुपये का चालान

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • ऑनलाइन ई-चालान व्यवस्था लोगों के लिए बनी सिर दर्द
  • हेलमेट न पहनने पर ऑटो ड्राइवर का कटा 500 रुपये का चालान

महाराष्ट्र के कल्याण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो ड्राइवर का हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर 2021 को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक टू व्हीलर चालक बिना हेलमेट पहने कहीं जा रहा था. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उसकी फोटो खींची थी. लेकिन चालान ऑटो रिक्शा चालक गुरुनाथ चिकनकर के नाम पर आ गया है. चालान में फोटो दो पहिया चालक की है, लेकिन ऑटो का नंबर, नाम और मोबाइल नंबर गुरुनाथ का है. 

Advertisement

ऑटो रिक्शा ड्राइवर गुरुनाथ चिकनकर को जब मोबाइल फोन से 500 रुपये जुर्माने का पता चला तो वो चौंक गए. फिर उन्होंने कल्याण ट्रैफिक पुलिस से इस मामले के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे ठाणे और मुंबई जाने के लिए कहा. इस पर रिक्शा चालक का कहना है कि जब मेरी गलती नहीं है तो मैं काम बंद कर मुंबई और ठाणे धक्के खाने क्यों जाऊं? 

गुरुनाथ का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को अपनी गलती खुद सुधारने की जरूरत है. इन सब समस्याओं से गुरुनाथ को मानसिक पीड़ा हुई है, रिक्शा चालक ने इस मामले में मिले जुर्माने और नोटिस को तत्काल रद्द करने की मांग की है. कल्याण में ई-चालान की व्यवस्था हाल में शुरू हुई है. जिसकी वजह से कई खामियां सामने आ रही हैं. 

ऑटो रिक्शा चालक के एक रिश्तेदार मदन चिकनकर ने कहा कि यातायात पुलिस को अपने ई-चालान सिस्टम पर काम करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दंडित किया जाना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement