सांसद इम्तियाज जलील बने ओवैसी की पार्टी AIMIM के महाराष्ट्र अध्यक्ष

सैयद मोइन के पार्टी छोड़ने के बाद पिछले दो साल से महाराष्ट्र में एआईएमआईएम का अध्यक्ष पद खाली था. अब पार्टी का पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव पर है, जिसे लेकर संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी के साथ इम्तियाज जलील (फोटो-टि्वटर) असदुद्दीन ओवैसी के साथ इम्तियाज जलील (फोटो-टि्वटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील को महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. सैयद मोइन के पार्टी छोड़ने के बाद पिछले दो साल से यह पद खाली था. अब पार्टी का पूरा फोकस आगामी विधानसभा चुनाव पर है, जिसे लेकर संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.

पत्रकार से नेता बने एआईएमआईएम के औरंगाबाद से उम्मीदवार इम्तियाज जलील सैयद ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे को दिलचस्प चुनावी लड़ाई में मात दी थी. जलील सैयद ने खैरे को 4,492 मतों के अंतर से हराया, इसके साथ ही एआईएमआईएम को महाराष्ट्र से अपना पहला सांसद मिल गया. 

Advertisement

इम्तियाज जलील को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के अलावा एमआईएमआईएम ने तीन अन्य नेताओं को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया है. अकील मुजव्वर को पश्चिमी महाराष्ट्र, नजीम शेख को विदर्भ और फिरोज लाला को मराठवाड़ा का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शेखर पटनी मुंबई के एमआईएमआईएम अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement