एंटीलिया के बाहर बरामद कार के मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने सचिन वाजे की गिरफ्तारी को लेकर उद्धव सरकार को घेरा है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि सबूतों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
देशमुख ने कहा कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार के मामले की जांच एनआईए कर रही है जबकि मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच मुंबई एटीएस कर रही है. जांच के बाद जो सबूत सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस बीच एंटीलिया केस से जुड़ी जरूरी जानकारियां विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के पास पहुंचने पर शिवसेना के सवाल पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि उद्धव सरकार को इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए कि फडणवीस तक जानकारियां कैसे पहुंचीं बल्कि इस बात को लेकर शिवसेना को साफ करना चाहिए कि सचिन वाजे पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की गई थी. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि शिवसेना को पता है कि वाजे के बयान से उद्धव सरकार मुश्किल में फंस जाती.
हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले से जुड़े कई सबूत दिखाए थे. इस बात को लेकर शिवसेना की तरफ से सामना में लेख भी लिखा गया है जिसमें पूर्व सीएम तक अहम जानकारियां पहुंचने को सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं बताए हैं. बीजेपी का कहना है कि वाजे शिवसैनिक हैं. शिवसेना को पता है कि अगर वाजे ने बयान दिया तो शिवेसना की छवि खराब होगी और सरकार मुश्किल में पड़ जाएगी. फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के सवालों की जगह जनता यह जानना चाहती है कि वाजे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
पंकज उपाध्याय