एंटीलिया केस: गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, BJP ने उद्धव सरकार को घेरा

अनिल देशमुख ने कहा कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार के मामले की जांच एनआईए कर रही है जबकि मनसुख हिरेन की मौत के  मामले की जांच मुंबई एटीएस कर रही है. जांच के बाद जो सबूत सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 14 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • बीजेपी ने उद्धव सरकार को घेरा
  • वाजे को बीजेपी ने बताया शिवसैनिक

एंटीलिया के बाहर बरामद कार के मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने सचिन वाजे की गिरफ्तारी को लेकर उद्धव सरकार को घेरा है. वहीं, दूसरी तरफ राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि सबूतों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देशमुख ने कहा कि एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार के मामले की जांच एनआईए कर रही है जबकि मनसुख हिरेन की मौत के  मामले की जांच मुंबई एटीएस कर रही है. जांच के बाद जो सबूत सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इस बीच एंटीलिया केस से जुड़ी जरूरी जानकारियां विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के पास पहुंचने पर शिवसेना के सवाल पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि उद्धव सरकार को इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए कि फडणवीस तक जानकारियां कैसे पहुंचीं बल्कि इस बात को लेकर शिवसेना को साफ करना चाहिए कि सचिन वाजे पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की गई थी. बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि शिवसेना को पता है कि वाजे के बयान से उद्धव सरकार मुश्किल में फंस जाती.

हाल ही में देवेंद्र फडणवीस ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले से जुड़े कई सबूत दिखाए थे. इस बात को लेकर शिवसेना की तरफ से सामना में लेख भी लिखा गया है जिसमें पूर्व सीएम तक अहम जानकारियां पहुंचने को सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं बताए हैं. बीजेपी का कहना है कि वाजे शिवसैनिक हैं. शिवसेना को पता है कि अगर वाजे ने बयान दिया तो शिवेसना की छवि खराब होगी और सरकार मुश्किल में पड़ जाएगी. फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के सवालों की जगह जनता यह जानना चाहती है कि वाजे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement