दिल्ली के बाद मुंबई में भी कम हुए कोरोना केस, ढाई महीने बाद आंकड़ा 1000 के नीचे

बीएमसी ने बुधवार को कहा कि मुंबई ने मंगलवार को 953 नए केस आए और 44 लोगों की मौत हुई, अब कुल केस की संख्या 6,90,889 और मौत का आंकड़ा 14,352 हो गया है.

Advertisement
मुंबई में बच्चे का कोरोना टेस्ट करती स्वास्थ्य कर्मी (फोटो-PTI) मुंबई में बच्चे का कोरोना टेस्ट करती स्वास्थ्य कर्मी (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • मुंबई में 953 नए केस, 44 लोगों की मौत
  • ढाई महीने बाद आंकड़ा 1000 के नीचे

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर का पीक खत्म होता नजर आ रहा है. ढाई महीने के बाद 24 घंटे में एक हजार से कम केस आए हैं. बीएमसी ने बुधवार को कहा कि मुंबई ने मंगलवार को 953 नए केस आए और 44 लोगों की मौत हुई, अब कुल केस की संख्या 6,90,889 और मौत का आंकड़ा 14,352 हो गया है.

Advertisement

2 मार्च के बाद पहली बार मुंबई में 1,000 से कम कोरोना के नए मामले सामने आए है, हालांकि कोरोना टेस्टिंग की संख्या में भी गिरावट आई. 2 मार्च को मुंबई में 849 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद दैनिक संक्रमण चार अंकों तक बढ़ गया था. वहीं, 17 मई को मुंबई में 1,240 नए मामले दर्ज किए गए थे और 48 लोगों की मौत हुई थी.

हालांकि, कोरोना टेस्ट की संख्या में भी काफी कमी आई है. बीएमसी के आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार शाम से अब तक 17,920 परीक्षण किए गए, जिससे कुल टेस्ट की संख्या 59,34,165 हो गई. पिछले सप्ताह तक शहर में प्रतिदिन 20,000 से अधिक नमूनों की जांच की जा रही थी. 

मुंबई में रिकवरी रेट भी काफी सुधर गया है. अब मुंबई में एक्टिव केस की संख्या घटकर 32,925 हो गई, मंगलवार को 2,258 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,41,598 हो गई है. शहर का रिकवरी रेट अब 93 फीसदी हो गया है.

Advertisement

9 मई से 15 मई की अवधि के बीच मुंबई में कोरोना मामलों की औसत वृद्धि दर 0.27 प्रतिशत थी. झुग्गी-झोपड़ियों और चॉलों में 78 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं और 305 इमारतों को सील कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement