मुंबईः CM से मिले मोहन डेलकर के बेटे, पिता के उत्पीड़न की दी जानकारी

महाराष्ट्र सरकार ने सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या मामले में SIT जांच की घोषणा की है. मोहन डेलकर की पत्नी और बेटे ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा था. अनिल देशमुख ने विधासभा में एसआईटी जांच किए जाने का ऐलान किया था.

Advertisement
मुंबई में सीएम से मिले अभिनव डेलकर (फोटो-ANI) मुंबई में सीएम से मिले अभिनव डेलकर (फोटो-ANI)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST
  • सीएम-डिप्टी सीएम से मिले अभिनव डेलकर
  • आत्महत्या मामले में SIT जांच की घोषणा
  • मोहन डेलकर की पत्नी ने लिखा था पत्र

दादर और नगर हवेली के दिवंगत सांसद मोहन डेलकर की पत्नी और बेटे अभिनव डेलकर ने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के सीएम, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री से मिलने के लिए आए थे. 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अभिनव डेलकर ने कहा कि हमने उन्हें (सीएम और डिप्टी सीएम) बताया कि जिस कारण से मेरे पिता ने ऐसा कदम उठाया है वह दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल हैं. हमने चर्चा की कि उन्हें पिछले 16-18 महीनों से परेशान किया जा रहा था.

Advertisement

अभिनव डेलकर ने कहा कि यदि सात बार के सांसद को ऐसा कदम उठाना पड़ता है, तो आप उत्पीड़न और अपमान की कल्पना कर सकते हैं कि वो कितना ज्यादा रहा होगा.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या मामले में SIT जांच की घोषणा की है. मोहन डेलकर की पत्नी और बेटे ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा था. अनिल देशमुख ने विधासभा में एसआईटी जांच किए जाने का ऐलान किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement