महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, मलबे से 60 लोगों को निकाला

महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया है. रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है. इमारत के मलबे से 60 लोगों को निकाला गया है जबकि अभी 25 के फंसे होने की आशंका है.

Advertisement
महाराष्ट्र में गिरी इमारत महाराष्ट्र में गिरी इमारत

कमलेश सुतार / पंकज खेळकर / साहिल जोशी

  • रायगढ़,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:14 AM IST
  • महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा हादसा
  • महाड में गिरी पांच मंजिला इमारत
  • मलबे से अबतक 60 लोगों को निकाला

महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया है. सोमवार शाम रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है. इमारत के मलबे में अभी भी करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. अभी तक 60 लोगों को मलबे से निकाला गया है. जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सात लोगों को मामूली चोट आई है, वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. ये घटना काजलपुरा इलाके की है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 85 लोग रहते थे.

Advertisement

फिलहाल बचाव दल मौके पर है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश जारी है. जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की इस पांच मंजिला इमारत गिर गई. इसमें 60 लोगों को निकाला जा चुका है. फिलहाल मौके पर पर्याप्त टीम पहुंची हुई है.  

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुणे से NDRF (राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल) की दो टीम घटनास्थल के पर तैनात हैं.  सवाल यह उठ रहा कि इमारत काफी नई है, ऐसे में यह कैसे गिर गई? समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मौक पर महाराष्ट्र की मंत्री अदिति ठाकरे भी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि मामले जांच शुरू कर दी गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को मुंबई भेजा गया है.

वहीं महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस की तरफ से इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा गया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर वहां के विधायक और कलेक्टर से निधी चौधरी से बात की है और घटना को लेकर जानकारी मांगी है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए सभी जरूरी काम तेजी से किए जा रहे है.

Advertisement

वहीं जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने इस घटना को लेकर आजतक से बात करते हुए कहा कि यह 10 साल पहले ही यह इमारत बनाई गई थी. इमारत में ऊपर के तीन फ्लोर गिर गए हैं.

 

उन्होंने कहा कि ये तालाब के पास की इमारत थी. डिजाइनिंग में दिक्कत थी या मकान बनाने में खराब मैटेरियल ये सभी जांच का विषय है. फिलहाल हमलोग लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके. 

गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के रायगढ़ में बिल्डिंग गिरने की घटना बेहद दुखद है. NDRF के डीजी से इस बारे में बात की और सभी जरूरी सहायता पहुंचाने को कहा है. उनकी टीम रास्ते में है. वो जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर काम शुरू कर देंगे. सभी लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.'  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement