महाराष्ट्र: बोरवेल के गड्ढे में गिरे 4 साल के बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार को बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका. बच्चे के सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शाम से ही अभियान शुरू कर दिया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में बुधवार को बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका. बच्चे के सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शाम से ही अभियान शुरू कर दिया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई.

घटना सड़क अर्जुनी तहसील के तहत गांव राका की है. जहां शाम 4:30 बजे एक बच्चा 280 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था. सूचना मिलते ही डुग्गीपार के थानेदार एस. केंद्रे, सहित जिलाधीश डॉ. विजय सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक शशिकुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप पखाले, उप विभागीय अधिकारी और तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे थे.

Advertisement

प्रशासन तेजी से बचाव कार्य में जुटा था. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी दादी के साथ बकरी चराने के लिए गया था. खेत में खुदे हुए बोरवेल के गड्ढे में पैर फिसलने की वजह से वह गिर गया. जिले में इस तरह की यह पहली घटना है. बच्चे की सलामती के लिए गड्ढे में ऑक्सीजन छोड़ी गई, हालांकि जब गड्ढे के अंदर कैमरा छोड़ा गया तो उसमें बच्चे की मूवमेंट दिखाई नहीं दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement