मां के साथ स्विमिंग करने गया था 3 साल का मासूम, पूल में डूबने से मौत

महाराष्ट्र के वसई पश्चिम में अमेय क्लब के स्विमिंग पूल में साढ़े तीन साल के ध्रुव बिष्ट की डूबने से मौत हो गई. तैरते समय नाक-मुंह में पानी जाने से वह बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया. घटना के बाद जांच जारी है, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है.

Advertisement
मां के साथ स्विमिंग करने गया था मासूम, पूल में डूबने से मौत (Photo: Representational Imager=) मां के साथ स्विमिंग करने गया था मासूम, पूल में डूबने से मौत (Photo: Representational Imager=)

दीपेश त्रिपाठी

  • वसई,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

महाराष्ट्र में वसई पश्चिम के यशवंतनगर इलाके में स्थित अमेय क्लब के स्विमिंग पूल में डूबने से साढ़े तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है. मृतक बच्चे की पहचान ध्रुव बिष्ट के रूप में हुई है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ध्रुव अपनी मां के साथ यशवंतनगर इलाके में स्थित अमेय क्लब के स्विमिंग पूल में तैरने आया था. तैरते समय अचानक उसके नाक और मुंह में पानी चला गया और सांस लेने में तकलीफ के कारण वह डूबने लगा. पूल पर मौजूद गार्ड ने उसे बाहर निकाला, लेकिन जब उसे उल्टी होने लगी, तो उसे पास के अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है और क्लब प्रबंधन व पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि पूल क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और लाइफगार्ड मौजूद थे या नहीं. बच्चे की असामयिक मृत्यु से स्थानीय नागरिकों में रोष और दुःख व्याप्त है. इस घटना ने एक बार फिर स्विमिंग पूल जैसी जगहों पर उचित सुरक्षा उपाय और छोटे बच्चों पर लगातार नजर रखने के महत्व को उजागर किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement