महाराष्ट्र के लातूर में मोबाइल चोरी करने के शक में एक 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. 13 जनवरी के दिन उदगीर तहसील के कुमठा गांव में बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला. शव को देख कर ऐसा प्रतित हो रहा है कि किसी तेज धारदार वाले हथियार से की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि लड़के के बाल काटे गए फिर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले पर पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद पवार ने बताया कि एक बच्चें का शव मिला है. मृतक की पहचान के बाद जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोबाइल चोरी करने के शक में संतोष की हत्या की गई है.
Haryana: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, फोन चुराने के शक में युवक की हत्या कर नहर में फेंका था शव
मोबाइल चोरी के शक में 14 साल के लड़के की हत्या
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आरोपी ज्ञानोबा देवणाले उर्फ़ खराबे को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार आरोपी को सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उदगीर ग्रामीण पुलिस ने धारा 302 और 294 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी किरण ज्ञानोबा देवणाले उर्फ खराबे को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
अनिकेत जाधव