मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को अचानक भोपाल की एक शराब की दुकान पर पहुंचीं और उन्होंने पत्थर मारकर बोतलें फोड़ डालीं. आजतक से बातचीत के दौरान उमा भारती ने कहा कि बरखेड़ा पठानी आझाद नगर, बीएचईएल में मज़दूरों की बस्ती में शराब की दुकानों की शृंखला हैं जो कि एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं. पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं. जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिए हुए लोग उनकी तरफ़ मुंह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं. देखिए उमा भारती से खास बातचीत.