भारत और पाकिस्तान की टीमें आज दुबई की पिच पर भिड़ेंगी. टी 20 वर्ल्ड कप में ये दोनों ही टीमों का पहला मैच हैं. और दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इसे लेकर खासे उत्साहित हैं. आज छुट्टी होने की वजह से लोगों ने शाम के प्लान्स तक कैंसिल कर दिए क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच का ये मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होने वाला है. भारत में तो लोगों ने अपनी टीम की जीत के लिए पूजा पाठ और हवन भी किये. वाराणसी में गंगा घाट पर भारत की जीत के लिए गंगा घाट पर पूजा अर्चना की गई. 111 लीटर दूध से गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया. कानपुर में हनुमान मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए खास पूजा आरती की गई. देखें भोपाल में कैसा है क्रिकेट फैंस का जोश.