Madhya Pradesh के Indore में 12वीं के छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. घरवालों से पैसा वसूलने के लिए Whatsapp पर इंटरनेट से कटे हाथ का फोटो निकालकर भेज दिया. इतना ही नहीं फिरौती की रकम न मिलने पर जान से मारने की बात कही. यह देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए. छात्र की तलाश में पांच थानों की पुलिस लगी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस छात्र तक पहुंच सकी. पुलिस ने बताया कि Indore के बेटमा का रहने वाला 12वीं का छात्र देवेंद्र चौहान सोमवार को रिजल्ट और टीसी लेने गया स्कूल गया था. टीसी लेने के बाद वह जयपुर जाना चाहता था, इसलिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. देखें वीडियो.