Madhya Pradesh के Khargone के District Hospital का ICU खुद बीमार है जहां भीषण गर्मी के बावजूद ICU में AC और Fans बंद पड़े हैं. ICU में Admit Patients दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तो Heart Patient ऊपर से गर्मी से बेहाल. यहां पारा 43 से 44 डिग्री सेल्सियस है. आलम ये है कि Patients के Relatives को घर से Fan लाकर मरीज़ का ख्याल रखना पड़ रहा है. देखें वीडियो.