क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की जर्सी का एक अलग ही महत्व होता है. लेकिन क्या हो अगर यही क्रिकेट के खिलाड़ी जर्सी की बजाय धोती-कुर्ते में खेलने लगें तो. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. भोपाल में एक टूर्नामेंट में खिलाड़ा क्रिकेट की पिच पर धोती-कुर्ते में खेलते दिखे. साथ ही मैच में कमेंट्री भी संस्कृत में की गई. भोपाल में इस मैच का आयोजन महर्षि वैदिक परिवार ने किया था. एक खिलाड़ी के अनुसार इसका उद्देश्य संस्कृत को बढ़ावा देना है. पिछले साल भी भोपाल में ऐसा मैच खेला गया था. देखिए ये रिपोर्ट.