मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान के बाद अब सियासी विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक और अपने हिंदूवादी बयानों के लिए जाने वाले रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को दिग्विजय सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. दिग्विजय ने बयान दिया था कि भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जो लोग हैं वो सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों के मन में नफरत का बीज बोते हैं. देखें आज तक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.