रातभर अस्पताल में भर्ती महिला की इलाज ना मिलने से मौत

मंगलवार सुबह जब तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, तो घर वालों ने डॉक्टरों पर गुस्सा निकाला जिसके बाद डॉक्टर महिला को इलाज के लिए ले गए, ऑपरेशन थियेटर ले जाते वक्त महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
अस्पताल में महिला की मौत अस्पताल में महिला की मौत

रवीश पाल सिंह / सुरभि गुप्ता

  • भिंड,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

मध्य प्रदेश में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही की एक गंभीर तस्वीर सामने आई है, जहां एक महिला रातभर अस्पताल में भर्ती रही, लेकिन उसे किसी डॉक्टर ने नहीं देखा और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया.

रात भर किसी डॉक्टर ने ली खबर
मामला एमपी के भिंड का है, जहां एक 35 साल की महिला भूरी को अस्पताल में तबीयत खराब होने के बाद भर्ती किया गया था. घर वालों का आरोप है कि महिला को सोमवार शाम को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन सोमवार की शाम से मंगलवार सुबह तक महिला को किसी भी डॉक्टर ने नहीं देखा.

Advertisement

आखिरकार हो गई महिला की मौत
मंगलवार सुबह जब तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, तो घर वालों ने डॉक्टरों पर गुस्सा निकाला जिसके बाद डॉक्टर महिला को इलाज के लिए ले गए, ऑपरेशन थियेटर ले जाते वक्त महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
घरवालों को जैसी ही भूरी की मौत की खबर मिली उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में ही हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख सीएमएचओ मौके पर पहुंचे और मृतका के घर वालों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर विरोध बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement