इंदौर कलेक्टर का 9 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी का एक आदेश अब उनके गले की हड्डी बनता जा रहा है. दरअसल कलेक्टर ने भारी बारिश को वजह बताते हुए 9 अगस्त को इंदौर में छुट्टी का ऐलान किया था लेकिन भोपाल मौसम विभाग ने शुक्रवार को दावा किया कि उस दिन भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी ही नहीं किया गया था.
दरअसल, जिला प्रशासन ने 9 अगस्त को पूरे इंदौर जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी. जिला प्रशासन ने यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते किया था. जबकि इंदौर में दोपहर 3 बजे तक मौसम खुशनुमा बना रहा और बारिश तो क्या फुहार भी नहीं पड़ी थी. इसके बाद इंदौर के अभिभावकों में गुस्सा था. आपको बता दें कि इंदौर से 200 से ज्यादा स्कूल बसों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए मंगाया गया था.
दूसरी ओर भोपाल मौसम विभाग के निदेशक अनुपम कश्यपी ने शुक्रवार को साफ कहा है कि 'पीएम के हवाई जहाज की इंदौर में लैंडिंग को लेकर मौसम विभाग पहले से अलर्ट पर था और इसलिए इंदौर पर खास नजर भी थी लेकिन इंदौर में 9 तारीख को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया था.'
सबा नाज़ / रवीश पाल सिंह