उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं और सिक्योरिटी गार्ड में विवाद, जमकर चले लात-घूंसे

मध्य प्रदेश के उज्जैन (MP Ujjain) में महाकाल मंदिर (Mahakal temple) के पांच नंबर गेट पर श्रद्धालुओं और सिक्योरिटी गार्ड के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. लात घूंसे तक चले. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उज्जैन SP का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी आधार पर कार्रवाई होगी.

Advertisement
एसपी ने मामले की जांच की बात कही है. (Photo: Video Grab) एसपी ने मामले की जांच की बात कही है. (Photo: Video Grab)

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश के दौरान हुआ विवाद
  • मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
  • SP ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात

मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में स्थित 5 नंबर गेट पर श्रद्धालुओं और सिक्योरिटी गार्ड के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले और ये विवाद काफी देर तक चलता रहा. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. उज्जैन SP ने वीडियो और वहां उपस्थित लोगों के स्टेटमेंट के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement

दरअसल महाकाल मंदिर (Mahakal temple) में दर्शन के लिए प्रवेश के दौरान सिक्योरिटी गार्ड और श्रद्धालुओं में जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लात घूंसे चल गए. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है. महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच काफी देर तक हंगामा चला. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड और श्रद्धालु एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बीच बचाव पुलिस और आम श्रद्धालुओं ने किया.

SP बोले- दोनों पक्षों ने लगाया अभद्रता का आरोप

SP सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि एक मामला सामने आया है. कल का घटनाक्रम है. इसमें कुछ सिक्योरिटी गार्ड हैं, उनसे किसी बात पर झगड़ा हो गया था. दोनों पक्षों का आरोप है कि दोनों ने एक दूसरे से अभद्रता की है. पूरे प्रकरण को संज्ञान में लिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के लिए CCTV फुटेज, लोगों के स्टेटमेंट के आधार पर अगली कार्रवाई इस पर करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement