रेलवे ब्रिज पर सेल्फी लेने में मशगूल थे दो दोस्त, ट्रेन से कटकर मौत

बैतूल के शाहपुर में बरबटपुर स्टेशन के पास माचना नदी पर बने रेलवे ब्रिज के ऊपर दो युवकों के शव पड़े मिले थे. रविवार को इनकी शिनाख्त हो गई.

Advertisement
रेलवे ब्रिज पर मिले थे क्षत-विक्षत शव (प्रतीकात्मक तस्वीर) रेलवे ब्रिज पर मिले थे क्षत-विक्षत शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रवीश पाल सिंह / राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में घटी दर्दनाक घटना
  • जीआरपी लोको पायलट से भी करेगी पूछताछ

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. रेलवे ब्रिज पर फोटो शूट कराने और सेल्फी लेने की कीमत दो लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी. दोनों ही दोस्त बताए जाते हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बैतूल पुलिस ने क्षत-विक्षत हाल में मिले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक एक युवक फोटोग्राफर था और बीएससी नर्सिंग का छात्र था जबकि दूसरा युवक खेती करता था. दोनों के शव शाहपुर में रेलवे ब्रिज के पास क्षत-विक्षत हालत में मिले थे. बैतूल के शाहपुर में बरबटपुर स्टेशन के पास माचना नदी पर बने रेलवे ब्रिज के ऊपर दो युवकों के शव पड़े मिले थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. 

Advertisement

मृतकों की शिनाख्त रविवार को 19 साल के मुनील मर्सकोले और 21 साल के मुकेश उइके के रूप में हुई. घटना की जांच कर रही जीआरपी को शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों शाम के समय बरबटपुर पुल पहुंचे थे. पुल के नीचे बाइक खड़ी करने के बाद दोनों दोस्त पुल पर चले गए. मुकेश के पास खुद का कैमरा भी था.

जीआरपी के मुताबिक दोनों मोबाइल और कैमरे से फोटोग्राफी में इतने मशगूल हो गए कि ट्रेन आने का पता ही नहीं चला. इसी दौरान दोनों वहां से गुजर रही दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. हादसे में मुनील का सिर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा. मुकेश का शरीर रेलवे ब्रिज पर गिर गया. माथनी गांव के रहने वाले मुनील मर्सकोले के माता-पिता नहीं हैं.

बताया जाता है कि सुनील अपने मामा के पास रहता था और खेती करता था. बाकुड़ गांव का रहने वाला मुकेश उइके फोटोग्राफी करता था और बगडोना कॉलेज से बीएससी नर्सिंग का छात्र था. जीआरपी घटना की जांच कर रही है. जीआरपी के मुताबिक मृतकों के परिजनों के साथ ही ट्रेन के लोको पायलट का भी बयान लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement