MP: 200 फीट गहरे बोरवेल से निकला अभय, नहीं बची नन्हीं जान

अभय को बचाने के लिए बोरवेल के आसपास गड्ढा खोदा गया. गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई भी की गई. वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद रही.

Advertisement
22 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन 22 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

अंजलि कर्मकार / रवीश पाल सिंह

  • ग्वालियर,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर तीन साल का अभय आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया. 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

खेल-खेल में बोरवेल में गिरा अभय
डबरा के खेरी गांव में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे तीन साल का अभय पचौरी खेलते-खेलते अचानक करीब 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. उसकी लोकेशन पता करने के लिए बोरवेल में कैमरा उतारा गया, तो पता चला कि वह 25 से 30 फीट के बीच फंसा हुआ है. बच्चे को बचाने के लिए बीएसएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे रहे. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे.

Advertisement

गड्ढे में की गई ऑक्सीजन की सप्लाई
अभय को बचाने के लिए बोरवेल के आसपास गड्ढा खोदा गया. गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई भी की गई. वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद रहे.

 

बच्चे पर नजर रखने के लिए बोरवेल में लगाया गया कैमरा
बोरवेल के अंदर बच्चे पर नजर रखने के लिए जो कैमरा लगाया गया था. उससे मिल रही लाइव तस्वीरों पर पास में बैठे SDM और दूसरे अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए थे. हालांकि, मासूम की जान नहीं बच सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement