बैतूल: मंत्री के सामने छात्रों को कुर्सी से उतार गीली जमीन पर बैठाया

मध्य प्रदेश के बैतूल में जिन बच्चों को प्रभारी मंत्री से साइकिल दिला कर उनका सम्मान किया जाना था, उन्हें पहले कुर्सी पर बैठाया और बाद में वहां उठा कर जमीन पर बैठा दिया.

Advertisement
मंत्री लाल सिंह आर्य मंत्री लाल सिंह आर्य

केशव कुमार / रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में जिन बच्चों को प्रभारी मंत्री से साइकिल दिला कर उनका सम्मान किया जाना था, उन्हें पहले कुर्सी पर बैठाया और बाद में वहां उठा कर जमीन पर बैठा दिया.

दरअसल बैतूल के प्रभारी मंत्री लाल सिंह आर्य स्मार्ट फोन और साइकिल वितरित करने बैतूल पहुंचे थे. जेएच कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शुरू में कुर्सी खाली थी तो जगह भरने के लिए स्कूली बच्चों को उन पर बैठा दिया. जब लोग आने लगे तो इन बच्चों को उठा कर जमीन पर बैठा दिया.

Advertisement

मामला बढ़ता देख प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब आजादी के लिए लोगों ने घास की रोटी खाई तो बच्चे नीचे बैठ गए तो क्या हो गया? वहीं बच्चो के अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को जिस जगह बैठाया गया वहां बिछा कारपेट गीला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement