ऐन वक्त पर हटाया श्रीदेवी और शशि कपूर का नाम, मध्य प्रदेश विधानसभा में दी जानी थी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले दिवंगतों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि सूची से श्रीदेवी का नाम हटा दिया गया. उनके नाम को हटाने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. श्रीदेवी के साथ ही फिल्म अभिनेता शशि कपूर का नाम भी पहले लिस्ट में शामिल किया गया था, बाद में इस नाम को भी हटा दिया गया.

Advertisement
तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों पद्म सम्मान लेतीं श्रीदेवी तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों पद्म सम्मान लेतीं श्रीदेवी

हेमेंद्र शर्मा / भारत सिंह

  • भोपाल,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

मध्य प्रदेश की विधानसभा में फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का नाम दिवंगतों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि सूची से हटा दिया गया है. पहले श्रीदेवी का नाम इस लिस्ट में शामिल था. यह श्रद्धांजलि मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दी जानी थी.

हालांकि, सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले जारी की गई नई सूची में श्रीदेवी का नाम नहीं था. उनके नाम को हटाने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. श्रीदेवी के साथ ही फिल्म अभिनेता शशि कपूर का नाम भी पहले इस लिस्ट में शामिल किया गया था, बाद में उनका नाम भी इस लिस्ट से हटा दिया गया.

Advertisement

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

हालांकि, राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार के इस कदम का विरोध किया है. कांग्रेस ने कहा है कि श्रीदेवी को पद्म सम्मान मिला था, उन्हें सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए.

आपको बता दें कि अभिनेता शशि कपूर का निधन 4 दिसंबर 2017 को हुआ था. वहीं, श्रीदेवी का निधन बीते शनिवार को दुबई में एक शादी के समारोह में हुआ था. तब से कानूनी प्रक्रियाओं के चलते श्रीदेवी के शव को भारत नहीं लाया जा सका है.

सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला दिन था, जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन का अभिभाषण हुआ. इस वजह से दिवंगतों को श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकी. मंगलवार को सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दिए जाने से पहले ही श्रीदेवी और शशि कपूर का नाम हटा दिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement