दानापुर एक्सप्रेस की बोगी से निकला धुआं, खिड़की से कूदे यात्री, मची अफरातफरी

दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के जनरल बोगी में अचानक ही आग लग गई जिस को देखते हुए इस बोगी में सफर कर रहे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर तुरंत ही ट्रेन को रोक दिया.

Advertisement
दानापुर एक्सप्रेस के बोगी से निकला धुआं दानापुर एक्सप्रेस के बोगी से निकला धुआं

राजेश भाटिया

  • बैतूल,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • दानापुर एक्सप्रेस के बोगी से निकला धुआं
  • बैतूल की घटना, समय रहते पाया गया काबू

मध्य प्रदेश के बैतूल मैं बुधवार की सुबह दानापुर एक्सप्रेस के एक कोच से अचानक धुआं निकलने लगा. यात्रियों में अफरातफरी मच गई. इसके बाद ट्रेन को रोक कर आग पर काबू पाया गया. आरपीएफ फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

दरअसल बैतूल रेलवे स्टेशन से पहले आउटर पर दानापुर से चलकर सिकंदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेन (12791) के D1 कोच (जनरल बोगी) में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड में अचानक स्पार्किंग हुईं और धुआं निकलने लगा. धुआं देख कर यात्री डर गए और हड़कंप मच गया. समय रहते यात्रियों ने ट्रेन को चेन पुलिंग के जरिए रोक दिया. ट्रेन के रुकते ही यात्री दरवाजे और इमरजेंसी खिड़कियों से बाहर कूदने लगे. घटना की जानकारी नागपुर मंडल कार्यालय को मिली और वहां से बैतूल आरपीएफ को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे दमकल की टीम को बुलाया गया, इसके अलावा कोच में लगे अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया गया. 

Advertisement

   
 
घटना की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि इलेक्ट्रिक बोर्ड मे हुई स्पार्किंग की वजह से धुआं निकला था. घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बैतूल स्टेशन पर आधे घंटे तक ट्रेन रोक कर उसकी पूरी जांच की गई और उसके बाद  आगे रवाना किया गया.  

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement