सीएम शिवराज का सोनिया गांधी से सवाल- कांग्रेस गुपकार अलायंस के साथ है या नहीं?

शिवराज सिंह ने पीडीपी प्रमुख पर हमला जारी रखते हुए कहा, महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि जब तक हमें जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिलता, तब तक हम तिरंगा नहीं थामेंगे.

Advertisement
सीएम शिवराज का कांग्रेस पर निशाना (फाइल फोटो) सीएम शिवराज का कांग्रेस पर निशाना (फाइल फोटो)

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • गुपकार गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर निशाना
  • शिवराज ने पूछा, कांग्रेस देशविरोधी ताकतों के साथ क्यों?
  • पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को भी घेरा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस के गुपकार गठबंधन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सवालिया अंदाज में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस के नेता आर्टिकल 370 समाप्त होने का विरोध क्यों कर रहे हैं? मैडम सोनिया गांधी इस बात का लोगों को जवाब दें. आखिर कांग्रेस हमेशा देशविरोधी ताकतों के खिलाफ क्यों खड़ी होती है? क्या कांग्रेस गुपकार अलायंस के साथ है, यह स्पष्ट करें? 

Advertisement

भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर में बने अलायंस को मैं क्या कहूं? यह गुपकार अलायंस है या देशविरोधी अलायंस. क्योंकि गठबंधन में शामिल सभी नेता राष्ट्र विरोधी बयान देते हैं.'

शिवराज सिंह ने पीडीपी प्रमुख पर हमला जारी रखते हुए कहा, 'महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि जब तक हमें जम्मू कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिलता, तब तक हम तिरंगा नहीं थामेंगे.'

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा, 'पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता के लिए देश को बंटने दिया. पंडित नेहरू ही कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र तक ले गए थे. यह गुपकार गठबंधन है जो चीन और पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं और देश विरोधी भावना भड़का रहे हैं. कांग्रेस आज उन लोगों के साथ खड़ी है.' 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव को लेकर कहा कि एक तरफ कांग्रेस कह रही है कि वो गुपकार घोषणा का हिस्सा नहीं है, जबकि कांग्रेस डीडीसी चुनाव उन्हीं के साथ मिलकर लड़ रही है. पी चिदंबरम और गुलाम नबी आजाद कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल किया जाएगा.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement