दुराचार करने वालों को हो फांसी, बनाएंगे कानून: शिवराज सिंह

सीएम शिवराज पहले भी कई बार दुष्कर्म को समाज के लिए बड़ी बीमारी बता चुके हैं. लेकिन बुधवार को उन्होंने इसके लिए राज्य में बकायदा कानून बनाने का जिक्र कर सबको चौंका दिया. सीएम के ऐलान के तुरंत बाद ही सीएम दफ्तर के ट्विटर हैंडल ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान शिवराज सिंह चौहान

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:23 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि वो बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी दिलाना चाहते हैं. ये बात उन्होने जबलपुर में नगर उदय अभियान के राज्यस्तरीय समापन पर रखे गए कार्यक्रम के दौरान कही.

दुराचार करने वालों के खिलाफ शिवराज लाएंगे कानून
शिवराज सिंह चौहान मंच पर से जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपराध और शराब पर लगाम लगाने की बात कही. नर्मदा किनारे शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान तो शिवराज सिंह चौहा पहले ही कर चुके थे लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान उन्होने एक बड़ी बात कही. उन्होने कहा कि हम एक कानून बना रहे हैं, जिसे भारत सरकार को भेजेंगे, जिसमें बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी का प्रावधान हो.

Advertisement

सीएम शिवराज पहले भी कई बार दुष्कर्म को समाज के लिए बड़ी बीमारी बता चुके हैं. लेकिन बुधवार को उन्होंने इसके लिए राज्य में बकायदा कानून बनाने का जिक्र कर सबको चौंका दिया. सीएम के ऐलान के तुरंत बाद ही सीएम दफ्तर के ट्विटर हैंडल ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

'दुष्कर्म करने वालों को हो फांसी'
पिछले साल ही नर्मदा सेवा यात्रा के कैलेंडर को जारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार दुष्कर्म करने वालों को फांसी का समर्थन किया था. कुछ दिन पहले रीवा में भी उन्होने 5 साल तक की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने की वकालत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement