MP: राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष कक्काजी गिरफ्तार

कक्काजी को भोपाल के नजदीक 11 मील चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी हाईवे जाम करने की कोशिश को विफल कर दिया है.

Advertisement
काली पट्टी बांधे शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी गिरफ्तार काली पट्टी बांधे शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी गिरफ्तार

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक से पुलिस ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले शुक्रवार को देश के कई राज्यों में हाईवे जाम करने का ऐलान किया था.

कक्काजी को भोपाल के नजदीक 11 मील चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी हाईवे जाम करने की कोशिश को विफल कर दिया है. साथ ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

कक्काजी ने किसानों के दमन को लेकर देशव्यापी चक्का जाम करने की योजना बनाई है. मध्य प्रदेश में चल रहे उग्र किसान आंदोलन के सूत्रधार और राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ‘कक्काजी’ कभी आरएसएस के भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे. लेकिन अब पूरी तरह बीजेपी सरकार के खिलाफ खड़े हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement