इंदौर में एक स्कूल ऐसा भी जहां पढ़ाने वाले चार, लेकिन पढ़ने वाला कोई नहीं

इस शैक्षणिक सत्र में अब तक एक भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अनुराग जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग ने मामले का संज्ञान ले लिया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के इंदौर का स्कूल मध्य प्रदेश के इंदौर का स्कूल

प्रियंका झा

  • इंदौर,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के किस्से नए नहीं हैं. लेकिन यहां एक स्कूल ऐसा है जहां चार शिक्षक नियुक्त हैं, जबकि इसमें एक भी स्टूडेंट नहीं है. हैरान कर देने वाली यह स्थिति शहर के नॉर्थ राजमोहल्ला क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की है.

जहां इस शैक्षणिक सत्र में अब तक एक भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया है. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अनुराग जायसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग ने मामले का संज्ञान ले लिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी, तो इस प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित किया जायेगा.’ स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि दो कमरों के विद्यालय में पिछले शैक्षणिक सत्र में केवल आठ विद्यार्थी थे. इनमें से चार विद्यार्थी पांचवीं की परीक्षा पास कर मिडिल स्कूल में चले गए, जबकि चार अन्य विद्यार्थियों ने दूसरे स्कूलों में दाखिला ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement